धर्मांतरण के विरुद्ध सर्व हितकारी मानव सेवा संस्थान एवं समस्त हिन्दू संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्र रक्षा महासम्मेलन एवं घरवापसी कार्यक्रम का भव्य आयोजन
आजाद भारत न्यूज़ से हर्ष कुमार राय की खबर
दुर्ग :- दुर्ग के जवाहरनगर में धर्मांतरण के विरुद्ध सर्व हितकारी मानव सेवा संस्थान एवं समस्त हिन्दू संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्र रक्षा महासम्मेलन एवं घरवापसी कार्यक्रम का भव्य आयोजन कलश यात्रा के साथ प्रारंभ की गई थी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी उपस्थित होकर उनके द्वारा 100 ईसाई परिवारों की पैर धोकर शुद्धि कराई गई इस अवसर पर आर्य समाज के प्रांत अध्यक्ष आचार्य अंशुदेव आर्य समेत कई हिंदू संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।
सर्व हितकारी मानव सेवा संस्थान के सचिव पं.ऋषि राज आर्य ने बताया कि उनके इस महाआयोजन में जमीनी स्तर पर मिश्रीलाल प्रजापति संस्थान प्रचारक,संतोष विश्वकर्मा,भागवत तिवारी संस्थान संयोजक,रामावतार साहू ,श्री ललित यादव, प्रफूल भाई पटेल,दिलीप साहू , मन्नु साहू – सम्मेलन संयोजक समेत वेणु माधव शैलू सोनी,दीपक सोनी,जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपना तन मन लगाकर पुरुषार्थ किया और कार्यक्रम को सफलता दिलाई।
इस महाआयोजन में सुदूर प्रांत हरियाणा से स्वामी देवानंद सरस्वती जी महाराज का मुख्य रूप से आशीर्वाद और सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम को डॉ. मानसी गुलाटी ने अपना संरक्षण प्रदान किया ।