बेमेतरा जिला अंतर्गत साजा विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका धमधा में पहली बार हुए धीवर (ढीमर) समाज के छत्तीसगढ़ स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन सम्पन्न हुआ। वही अंतिम व दूसरे दिन के सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा शामिल हुए। जहाँ सामाजिक लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन में क्षेत्र के नवनियुक्त विधायक ईश्वर साहू, पूर्व विधायक लाभचन्द बाफना सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने समाज के मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किये। वही हजारो की संख्या में मौजूद सामाजिक लोगो को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने संबोधित किया। जहाँ धीवर समाज ने रायपुर में सर्व सुविधायुक्त भव्य सामाजिक व सांस्कृतिक भवन की मांग डिप्टी सीएम से किये। जिस पर डिप्टी सीएम ने राज्य के मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद मांग पूरा करने का आस्वासन दिये है।