बेमेतरा :- बेमेतरा जिला के थाना थानखम्हारिया का है! जहां साजा विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों ने थाना का घेराव किया है! बतादे की साजा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिपनी के सरपंच श्रीमती नीतू जांगड़े अपने परिवार सहित अपने खेत में काम कर रही थी! वही गांव के रामचंद्र साहू के द्वारा फोन करके सरपंच नीतू जांगड़े और उसके पति कमलेश जांगड़े को गांव टिपनी में जहाँ शासन द्वारा गली में सड़क निर्माण सहित नाली की निर्माण किया जा रहा है! वही बुलाकर पंच पति राजकुमार साहू एवं छबिलाल साहू के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील गालिय गुप्तार कर मारपीट करने लगे इस बात को लेकर साजा क्षेत्र के सरपंच उग्र होकर थाना थानखम्हारिया का घेराव कर दिए और विवाद उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग करने लगे सरपंच नीतू जांगड़े द्वारा बताया गया कि आज के कृत्य को देखते हुए उन व्यक्तियों द्वारा मेरे व मेरे परिवार पर कभी भी अप्रिय घटना होने की संभावना है जिसकी जवाब दें! पुलिस यदि कार्रवाई नहीं करती तो पुलिस की होगी!